कम्पनी परिचय( Company Profile):- बालाजी पैकेजिंग औद्योगिक मशीनरी स्वचालन और पैकेजिंग सामग्री के प्रमुख निर्माताओं और आपूर्तिकर्ताओं में से एक है जो औद्योगिक उत्पादों को व्यक्तित्व और सुरक्षा देने में विश्वास करता है।  हरिद्वार, उत्तराखंड में कंपनी की स्थापना वर्ष 2006 में हुई थी। कंपनी की आधारशिला  माननीय निदेशक, श्री विनय शर्मा द्वारा रखी गई थी।  उनके सक्षम-मार्गदर्शन के तहत, कंपनी ने विभिन्न निर्धारित लक्ष्य हासिल किए हैं और सद्भावना का नाम कमाया है।


नौकरी व जिम्मेदारी ( Job & Responsibility):- एक बिक्री कर्मचारी की आवश्यकता है जो  कंपनी के औद्योगिक उत्पाद को बेचने के लिए सक्षम हो । जिम्मेदारी स्वरूप जो औद्योगिक उत्पाद को प्रत्यक्ष उद्योग को बेचने और भुगतान एकत्र करने में सक्षम हो । आचरण, व्यवहार व बोलचाल में कुशल हो तथा कार्य के प्रति निष्ठावान हो ।
अनुभव (experience):- इस पद के लिए आवेदक को 1 से 3 साल का अनुभव (बिक्री क्षेत्र) में होना अनिवार्य है ।
वेतन व अतरिक्त लाभ ( salary & other benefit):-
इस पद के लिए कंपनी ने वेतन ₹18,000 से ₹20,000/- प्रति माह का प्रावधान रखा है तथा साथ में ESI ( स्वस्थ्य क्षेत्र ) में कर्मचारी को मिलने वाला बीमा जैसी सुविधाओ को सम्मिलित किया है ।
आवेदन प्रक्रिया (Applying Process):- किसी तरह का कोई पेपर नही होगा,योग्यता स्नातक होनी चाहिए, सीधे भर्ती हेतु औपचारिक इंटरव्यू रखा जाएगा । कम्पनी की पूर्ण जानकारी के लिए आप कम्पनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है । लिंक नीचे दिया गया है ।
आवेदन के लिए आप नीचे दिए गये सम्पर्क सूत्रों से जानकारी हासिल कर सकतें है ।

Email:-Click here 👈

इस सम्बंधित और अधिक जानकारी के लिए आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते है तथा नीचे दिए गये विकल्पों के माध्यम से इस खबर को अन्य लोगों के साथ सांझा कर सकते हैं ।




उत्तराखंड राज्य सरकार से सम्बंधित नौकरियों के लिए क्लिक करें । राज्य में वर्ष 2020 में निकलने वाली नौकरियों तथा निकल चुकी नौकरियों के बारे सम्पूर्ण जानकारी के लिए वेबसाइट को निरन्तर विजिट करें । उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी के लिए manu में जाकर उत्तराखंड प्राकृतिक पर्यटन स्थलों को चयनित करें और गढ़वाल तथा कुमाऊँ मण्डल के बारे में जानकारी प्राप्त करें । उत्तराखंड की जलवायु तथा फसलों इत्यादि के बारे में जानकारी के लिए manu में जाकर एग्जाम तैयारी लिंक का चयन करें तथा वहां से pdf प्राप्त करें ।  इस वेबसाइट पर नियमित रूप से केंद्र सरकार की उन विज्ञप्तियों को प्रकाशित किया जाता है जिनमें पदों की संख्या 50 से अधिक हो । राज्य सरकार की सभी प्रकार की सरकारी विज्ञप्तियों को प्रकाशित किया जाता है चाहे पद संख्या एक हो या दो । इसी प्रकार राज्य में निकलने वाली गैर सरकारी विज्ञप्ति भी प्रकाशित की जाती है किन्तु गैर सरकारी में वेतन ₹ 15,000/- माह से कम की विज्ञप्ति प्रकाशित नही की जाती है । हमारा प्रयास होता है कि उत्तराखंड पाठक तक विज्ञपन से सम्बंधित सही जानकारी पहुंचाई जाय तथा एक पेज के अंतर्गत ही सभी प्रकार के आवश्यक लिंक प्रदान करवाए जाय । वेबसाइट मुख्य रूप से उत्तराखंड के पाठकों, अभ्यार्थियों के लिए सेवाओं के तहत बनाई गयी है । हम आपका हमारे वेबसाइट पर  हार्दिक आभार प्रकट करते हैं । उम्मीद करते है आपको हमारे द्वारा सांझा की गई जानकारियों से सहायता प्राप्त हुई होगी । आपके स्वस्थ जीवन के साथ उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ आपका पुनः धन्यवाद करते हैं ।