उत्तराखंड स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी में विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन शुरू हुए हैं । इन पदों के लिए अलग अलग कुल 12 पदों पर भर्ती होनी है तथा शैक्षणिक योग्यता भी उसी आधार पर वर्गीकृत किया गया है ।


पदों का विस्तृत विवरण :- 

1- प्रोजेक्ट मैनेजर - कुल पद -1 ( शैक्षणिक योग्यता- P.hd रसायन विज्ञान(Chemistry) / पर्यावरण(Environment) होना अनिवार्य है । वेतन - ₹40,000/- माह 

2- केमिस्ट - कुल पद-2 ( शैक्षणिक योग्यता - एम एसी साइंस / एप्लाइड साइंस/ रसायन विज्ञान में स्नातक तथा पानी की गुणवत्ता में एक साल का अनुभव) होना अनिवार्य है । वेतन -₹ 13,000/- माह

3- लैब असिस्टेंट- कुल पद-5 ( शैक्षणिक योग्यता- रसायन विज्ञान में स्नातक ) होना अनिवार्य है । वेतन- ₹ 8,200/- माह 
4- नमूना ( सैंपलिंग) असिस्टेंट- कुल पद-2 ( शैक्षणिक योग्यता- 12वीं पास) साइंस विषय से रसायन विज्ञान होना अनिवार्य है ।वेतन - ₹ 7,800/- माह
5- प्रोजेक्ट फेलो- कुल पद- 2 ( शैक्षणिक योग्यता - एम. एसी./ बी.टेक IT/कंप्यूटर साइंस/ एम.बी.ए) होना अनिवार्य है । वेतन- ₹ 25,000/- माह




सभी पदों पर आवेदन ऑनलाइन ही किया जाएगा । आवेदन के लिए वेबसाइट नीचे दिया गया है । आवेदन फॉर्म को भरकर ऑनलाइन बैंकिंग से या ऑफलाइन चालान करके एप्पलीकेशन फॉर्म का प्रिंट लेकर चालान प्रतिलिपी के साथ नीचे दिए गये पते पर भेज दें । सभी पदों पर प्रारम्भिक परीक्षा करवाई जाएगी ।



अधिक जानकारी हेतु आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं तथा इसी वेबसाइट से आवेदन कर सकतें हैं । आवेदन की अंतिम तिथि 25 दिसम्बर 2019 रखी गयी है ।




विज्ञप्ति ( नोटिफिकेशन) हेतु आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर , पीडीएफ फ़ाइल डाऊनलोड कर सकतें हैं ।



ऑनलाइन फॉर्म व चालान की प्रतिलिपी को संस्थान पर भेजने हेतु पता है -

The Director General, Uttarakhand State Council for Science & Technology, Vigyan Dham, Jhajra, Dehradun 248007



इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकतें हैं ।👇👇👇




उत्तराखंड राज्य सरकार से सम्बंधित नौकरियों के लिए क्लिक करें । राज्य में वर्ष 2020 में निकलने वाली नौकरियों तथा निकल चुकी नौकरियों के बारे सम्पूर्ण जानकारी के लिए वेबसाइट को निरन्तर विजिट करें । उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी के लिए manu में जाकर उत्तराखंड प्राकृतिक पर्यटन स्थलों को चयनित करें और गढ़वाल तथा कुमाऊँ मण्डल के बारे में जानकारी प्राप्त करें । उत्तराखंड की जलवायु तथा फसलों इत्यादि के बारे में जानकारी के लिए manu में जाकर एग्जाम तैयारी लिंक का चयन करें तथा वहां से pdf प्राप्त करें ।  इस वेबसाइट पर नियमित रूप से केंद्र सरकार की उन विज्ञप्तियों को प्रकाशित किया जाता है जिनमें पदों की संख्या 50 से अधिक हो । राज्य सरकार की सभी प्रकार की सरकारी विज्ञप्तियों को प्रकाशित किया जाता है चाहे पद संख्या एक हो या दो । इसी प्रकार राज्य में निकलने वाली गैर सरकारी विज्ञप्ति भी प्रकाशित की जाती है किन्तु गैर सरकारी में वेतन ₹ 15,000/- माह से कम की विज्ञप्ति प्रकाशित नही की जाती है । हमारा प्रयास होता है कि उत्तराखंड पाठक तक विज्ञपन से सम्बंधित सही जानकारी पहुंचाई जाय तथा एक पेज के अंतर्गत ही सभी प्रकार के आवश्यक लिंक प्रदान करवाए जाय । वेबसाइट मुख्य रूप से उत्तराखंड के पाठकों, अभ्यार्थियों के लिए सेवाओं के तहत बनाई गयी है । हम आपका हमारे वेबसाइट पर  हार्दिक आभार प्रकट करते हैं । उम्मीद करते है आपको हमारे द्वारा सांझा की गई जानकारियों से सहायता प्राप्त हुई होगी । आपके स्वस्थ जीवन के साथ उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ आपका पुनः धन्यवाद करते हैं ।