सीएसआईआर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम में चालक के 3 पदों के लिए भर्ती की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2019 रखी गयी है । आवेदकों के आवेदन फॉर्म ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों विकल्पों से स्वीकृत किए जा रहें हैं ।

आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार सभी पात्रता मानदण्ड, वेतन, आवेदन प्रक्रिया का विवरण निम्नलिखित है । इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गयी है तथा साथ मे आवेदन करता को 5 से 8 वर्ष का चालक अनुभव भी होना जरूरी है ।सभी तीनों पद देहरादून के लिए ही भरे जाएंगे और वेतन रुपये 26,480/-प्रति माह देय होगा ।

चयन प्रक्रिया:- इच्छुक उम्मीदवार 10/12/2019 से पहले ऑनलाइन या संस्थान के पते पर आवेदन करेगा । इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम के मानदंडों या निर्णय द्वारा लिखित परीक्षा अथवा साक्षात्कार के आधार पर होगा ।

आवेदन कैसे करें :- अभ्यार्थी को अंतिम तिथि से पहले उपर्युक्त पते पर पासपोर्ट साइज की तसवीर, शैक्षणिक प्रमाण पत्र व अन्य प्रमाण पत्र (अनुभव व वेतन) की संलग्न प्रतियों के साथ आवेदन करना होगा । 

आवेदन पता:- कंट्रोलर ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन, सीएसआईआर-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम, पोस्ट ऑफिस - आईआईपी , मोहकमपुर, हरिद्वार रोड, देहरादून- 248005

अधिक जानकारी हेतु आप इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर सकतें हैं । वेबसाइट पर जाने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।

उत्तराखंड राज्य सरकार से सम्बंधित नौकरियों के लिए क्लिक करें । राज्य में वर्ष 2020 में निकलने वाली नौकरियों तथा निकल चुकी नौकरियों के बारे सम्पूर्ण जानकारी के लिए वेबसाइट को निरन्तर विजिट करें । उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी के लिए manu में जाकर उत्तराखंड प्राकृतिक पर्यटन स्थलों को चयनित करें और गढ़वाल तथा कुमाऊँ मण्डल के बारे में जानकारी प्राप्त करें । उत्तराखंड की जलवायु तथा फसलों इत्यादि के बारे में जानकारी के लिए manu में जाकर एग्जाम तैयारी लिंक का चयन करें तथा वहां से pdf प्राप्त करें ।  इस वेबसाइट पर नियमित रूप से केंद्र सरकार की उन विज्ञप्तियों को प्रकाशित किया जाता है जिनमें पदों की संख्या 50 से अधिक हो । राज्य सरकार की सभी प्रकार की सरकारी विज्ञप्तियों को प्रकाशित किया जाता है चाहे पद संख्या एक हो या दो । इसी प्रकार राज्य में निकलने वाली गैर सरकारी विज्ञप्ति भी प्रकाशित की जाती है किन्तु गैर सरकारी में वेतन ₹ 15,000/- माह से कम की विज्ञप्ति प्रकाशित नही की जाती है । हमारा प्रयास होता है कि उत्तराखंड पाठक तक विज्ञपन से सम्बंधित सही जानकारी पहुंचाई जाय तथा एक पेज के अंतर्गत ही सभी प्रकार के आवश्यक लिंक प्रदान करवाए जाय । वेबसाइट मुख्य रूप से उत्तराखंड के पाठकों, अभ्यार्थियों के लिए सेवाओं के तहत बनाई गयी है । हम आपका हमारे वेबसाइट पर  हार्दिक आभार प्रकट करते हैं । उम्मीद करते है आपको हमारे द्वारा सांझा की गई जानकारियों से सहायता प्राप्त हुई होगी । आपके स्वस्थ जीवन के साथ उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ आपका पुनः धन्यवाद करते हैं ।